Malang Movie Review: आदित्य-दिशा की मलंग रिलीज, फैंस ने कहा- पैसा वसूल
1 min readआदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की रोमांटिक थ्रिलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को मिल रहे सोशल रिएक्शन से तो यही कहा जा सकता है कि डायरेक्टर मोहित सूरी एक बार फिर रोमांस और थ्रिलर की अच्छी कहानी लेकर आए हैं.
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर मलंग रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर पहले ही फैंस में काफी बज बना हुआ था. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू का भी अहम रोल है. सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हैं.
मलंग के पोस्टर से लेकर इसमें फिल्माए गाए अंडरवॉटर किसिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. फैंस को आदित्य के साथ दिशा पाटनी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पसंद भी आई. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. अब मलंग फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी या नहीं, यह देखना बाकी है
पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
इस हफ्ते रिलीज हो रही सभी फिल्मों में इस फिल्म के चलने की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. ट्रेड विशेषज्ञ गिरीश जौहर के अनुमान के मुताबिक फिल्म पहले दिन 6-7 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.
- मालूम हो कि मलंग के अलावा 7 फरवरी को हिना खान की हैक्ड और कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म शिकारा भी रिलीज हुई है. हालांकि सितारों से सजी मलंग को लेकर फैंस में ज्यादा क्रेज है
- एक और फैन ने लिखा- बहुत ही इंटेंस. एक और फैन ने लिखा- मलंग रोमांस और थ्रिलर का बेहतरीन ब्लेंड है. अच्छे डायलॉग्स, म्यूजिक और कास्ट. ट्रेलर देखने के बाद मुझे उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी अच्छी होगी लेकिन इसने मेरी उम्मीदों से ज्यादा अच्छा किया, पता नहीं कैसे.
- मलंग में फैंस को जिनकी एक्टिंग सबसे ज्यादा इंप्रेस कर रही है तो वो है अनिल कपूर. फैंस अनिल की उम्दा एक्टिंग से खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं. एक फैन ने मलंग में अनिल की तारीफ करते हुए लिखा- आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी ने अपना पार्ट अच्छी तरह से संभाला लेकिन अनिल कपूर ब्रिलियंट थे