Jummu&Kashmir 370: पे राहुल गांधी ने कहा कि कार्यपालिका की शक्तियों का दुरुपयोग करने का देश की राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ेगा
1 min readराहुल गांधी: ने कहा कि कार्यपालिका की शक्तियों का दुरुपयोग का हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा जम्मू-कश्मीर का एकतरफा ढंग से विभाजित करके निर्वाचित प्रतिनिधियों को कैद करके और संविधान का उल्लंघन करके राष्ट्रीय एकीकरण आगे नहीं बढ़ने वाला है। यह देश भूखंड से नहीं, बल्कि उसकी जनता से बनता है। सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक लोकसभा में चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश किया। सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों एवं विधेयक को मंजूरी दे दी।
loading...