April 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

UNNAO RAPE: पीड़िता के वकील को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया

1 min read

घायल वकील को दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया एम्बुलेंस से ग्रीन कारिडोर में ट्रॉमा सेंटर से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचाया गया जहां एयर एम्बुलेंस ने उड़ान भरी। 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता के वकील को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर यूनिट में वकील का इलाज चल रहा था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मरीज वेंटिलेटर पर था। इसलिए शिफ्ट करने में खास सावधानी बरती गई। मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे ट्रॉमा से एम्बुलेंस लेकर एयरपोर्ट की ओर निकली। उन्होंने बताया कि एयर एम्बुलेंस में सिर्फ एक मरीज को ले जाने का स्थान था। इसस पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार देर रात उन्नाव रेप केस की पीड़िता को भी बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स के ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्हें भी एयर एबुलेंस के जरिए लखनऊ से दिल्ली लाया गया था। पीड़िता के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से एम्स ट्रांमा सेंटर तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार सुबह ही पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली लाकर एम्स में इलाज का आदेश दिया था। उसके बाद एयर एम्बुलेंस रात 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और वहां से 18 मिनट में एम्बुलेंस उसे एम्स ट्रांमा सेंटर लेकर पहुंच गई।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.