September 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे चार दिवसीय भारतीय दौरे पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

1 min read

नई दिल्ली, एएनआइ। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) चार दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। आज यानी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी मौजूद रहें। औपाचरिक स्वागत के बाद हैदराबाद हाउस में राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले राजपक्षे ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की थी।

7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा की जाएगी।

अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान राजपक्षे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई अहम विषयों पर बातचीत होगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.