Moto G Power और Moto G Stylus लॉन्च
1 min readMoto G Power और Moto G Stylus को स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इन फोन्स को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। Moto G Stylus की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें स्टाइलस दिया गया है। इसमें एक बिल्ट-इन ऐप भी दी गई है। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है। दोनों ही स्मार्टपोन्स स्टॉक एंड्रॉइड 10 इंटरफेस पर काम करते हैं .
Moto G Power की कीमत 249.99 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये है। इसे अमेरिका और कनाडा में Best Buy, B&H Photo, Walmart और Amazon समेत कुछ रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Moto G Stylus की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 21,500 रुपये है। इसे भी Moto G Power की तरह अमेरिका और कनाडा के मुख्य स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। यह स्टॉक इंटरफेस के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2300 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.17: 9 है। यह 399ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। वहीं, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88 फीसद है। इसमें पंच-होल कैमरा भी दिया गया है। यहफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। यह स्टॉक इंटरफेस के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2300 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.17:9 है। यह 399ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। वहीं, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 फीसद है। इसमें पंच-होल कैमरा भी दिया गया है। यहफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।