December 10, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ZTE Axon 10s Pro लॉन्च, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से है लैस

1 min read

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZTE Axon 10s Pro को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ज़ेडटीई एक्सॉन 10एस प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। अन्य खासियतों की बात करें तो ज़ेडीटीई के इस स्मार्टफोन में डुअल-मोड 5जी सपोर्ट, 4,000 एमएएच बैटरी, तीन रियर कैमरे, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है।

डुअल-सिम ज़ेडटीई एक्सॉन 10एस प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.47 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। यह फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 92 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसका इस्तेमाल फेसियल रिकग्निशन के लिए हो सकता है।

स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी के लिए 6 जीबी या 12 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं है। यानी स्टोरेज बढ़ाना संभव नहीं होगा।

ZTE Axon 10s Pro तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है।

स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, 5जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.2 × 73.4 × 7.9 मिलीमीटर है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.