मुंबई में महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ मामला दर्ज
1 min readसिने नगरी मुंबई के उप नगरीय इलाके ओशिवारा में 19 साल की युवती के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. ओशिवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद बंगेर ने बताया कि यह घटना मंगलवार की शाम को हुई जब 50 वर्षीय अभिनेता की बेटी के साथ कथित पीड़ित की बहस हो गई.
उन्होंने बताया कि खान अपनी बेटी के बचाव में आए और उन्होंने पीड़िता को गाली दी और छड़ी से अनुचित तरीके से उसे छुआ. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 तथा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शास्त्रीय गायक उस्ताद आमिर खान के पुत्र शहबाज खान फिल्मों एवं टेलीविजन धारावाहिकों में खलनायक की भूमिका अदा करने के लिए जाने जाते हैं.
loading...