July 23, 2023

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

त्रिपुरा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म हत्या मामले में दो लोगों को मौत की सजा

1 min read

त्रिपुरा की एक जिला अदालत ने पिछले साल दिसंबर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या मामले में बृहस्पतिवार को दो लोगों को मौत की सजा सुनायी. गोमती जिले के उदयपुर में विशेष अदालत के न्यायाधीश ए के नाथ ने कास्थाराय त्रिपुरा और अनंत त्रिपुरा को लड़की से दुष्कर्म और हत्या का दोषी माना और सजा सुनायी. पीड़िता के भाई की ओर से दायर की गयी शिकायत के मुताबिक दोनों ने पिछले साल पांच दिसंबर को स्कूल से लौटते समय लड़की से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद शव को नूतन बाजार थाना अंतर्गत कृष्णाकंटापारा बस्ती के पास जंगल में गाड़ दिया.

सघन तलाशी के बाद शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया था. सुनवाई के दौरान 32 लोगों की गवाही दर्ज की गयी. 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.