U.P में एक नाबालिग दलित लड़की के उत्पीड़न के आरोप में 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया मुजफ्फरनगर जिले में
1 min readपरिवार के सदस्य अंदर नहीं गए लेकिन उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसमें अन्य स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। पुलिस ने बताया कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लिया गया तब तक प्रदर्शन चलता रहा। S.H.O सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए, 323, 504 और 452 के तहत मामला दर्ज किया है। चरथावल पुलिस थाने के तहत आने वाले दधेरू गांव निवासी लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी हर दिन उनके घर में पत्र फेंकता था जिसमें लड़की के लिए संदेश होते थे। पुलिस ने बताया कि उस पर बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (Pocso) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) कानून की धाराएं भी लगाई गई हैं।
loading...