September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

एक दस वर्षीय बच्ची से रेप कर उसे जान से मार डाला गया, यह बच्ची सोमवार शाम से लापता चल रही थी

1 min read

उसके शव को क्षत-विक्षत हालत में कोटद्वार पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या व पोक्सो में मामला दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने आसपास के घर व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो देखा कि पुलिस के साथ घूमने वाले युवक ही बच्ची को बहला-फुसला कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नेपाली हैं। S.P प्रदीप राय ने बताया स्थानीय बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि कक्षा 5 में पढ़ने वाली उनकी दस वर्षीय बेटी सोमवार शाम पांच बजे घर के पास ही एक दुकान में सामान लेने गई थी, लेकिन देर रात को भी वह घर नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि झूलाबस्ती निवासी अशोक पुत्र सूरत सिंह और प्रजापति नगर निवासी पदम पुत्र कालू सिंह बच्ची को खिलौना दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गये। इसके बाद उन्होंने नजदीक में रेलवे स्टेशन के अंदर बने गोदाम के पीछे झाड़ियों में बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी। बुधवार दोपहर में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रेलवे परिसर से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया। S.P प्रदीप राय खुद मामले की विवेचना करेंगे। इसी दौरान बस्ती के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि लापता हुई बच्ची सोमवार शाम को इन्हीं लोगों के साथ घूम रही थी। C.C.T.V से खुला सारा मामला, पुलिस की मानें तो पकड़े गये दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं और बच्ची के लापता होने के बाद से ही दोनों लगातार पुलिस पर बच्ची को ढूंढने दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने चकमा देने के लिए मंगलवार को दिन भर पुलिस के साथ बच्ची की खोज की।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.