April 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra

1 min read

Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन की भारत में कीमत का खुलासा हो गया है। साथ ही ग्राहक इन तीनों फ्लैगशिप फोन को आज यानी 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से प्री-बुक कर सकते हैं। सैमसंग इंडिया ने कीमत और उपलब्धता की जानकरी एक आधिकारिक प्रैस रिलीज के जरिए दी है। सैमसंग ने इस सीरीज को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स की घोषणा भी की है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज के तीनों ही फोन की मुख्य हाइलाइट 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बेहतर कैमरे, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, बड़ी बैटरी आदि है। सीरीज का हाई-एंड मॉडल गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा सबसे दमदार फोन है। इसमें 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप, 40 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यदि आप भी Galaxy S20 Series को खरीदने के इच्छुक हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है। यहां हम आपको इस सीरीज की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं। 

सैमसंग गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की भारत में कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी और 92,999 तक जाएगी। गैलेक्सी एस20 की भारत में कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी। गैलेक्सी एस20+ की भारत में कीमत 73,999 रुपये से शुरू होगी और सीरीज का सबसे महंगा मॉडल गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा होगा, जिसकी कीमत 92,999 रुपये से शुरू होगी।

Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की प्री-बुकिंग आज यानी 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। ग्राहक इन तीनों गैलेक्सी फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से बुक करा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस20 6 मार्च 2020 से मिलना शुरू हो जाएगा।

सैमसंग ने इस सीरीज को बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं। Galaxy S20 को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को Galaxy Buds+ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा और साथ ही सैमसंग केयर+ का सब्सक्रिप्शन 1,999 रुपये में दिया जाएगा। इसी तरह Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को प्री-बुक करने वाले ग्राहक गैलेक्सी बड्स+ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और सैमसंग केयर+ सब्सक्रिप्शन को 1,999 रुपये में खरीद सकेंगे। बता दें कि Samsung Care+ एक तरह का एक्सिडेंटल और लिक्विड डेमेट प्रोटेक्शन प्लान है, जो फोन क्षतिग्रस्त होने पर यूज़र को रिपेयरिंग पर होने वाले खर्चे से बचाता है। यह सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मान्य होगा।

इसके अलावा एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए भी सैमसंग ने ऑफर्स पेश किया है। इनमें डबल डाटा फायदा और 1 साल की अनलिमिटेड सर्विस आदि फायदे शामिल हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.