Nokia 2.3 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती
1 min readनोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बीते साल अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च किया था। अब दो महीने बाद ही कंपनी ने इस फोन के दाम को कम करने का फैसला किया है। इच्छुक ग्राहक नोकिया 2.3 को अब 7,199 रुपये में खरीद पाएंगे। नोकिया 2.3 हैंडसेट 6.2 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और दो रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी है।
नोकिया 2.3 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,199 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस हैंडसेट को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। Nokia 2.3 नई कीमत नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि यह फोन नोकिया इंडिया ई-शॉप के अलावा अधिकृत रिटेल स्टोर्स, क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी और मायजी में भी उपलब्ध है।
डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 2.3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Nokia ब्रांड के इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia 2.3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.4 है।
नोकिया 2.3 में 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (v2.0) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। अलग से Google असिस्टेंट बटन के अलावा एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि नोकिया 2.3 में बेहतर ग्रिप के लिए ड्यूरेबल बॉडी के साथ 3डी नैनो टेक्स्चर भी है।