September 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

घर जाने के लिए नहीं मिला कोई साधन तो सरकारी बस चुरा ले गया शख्स

1 min read

हैदराबाद  के एक शख्स को घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो उसने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (Telangana State Road Transport Corporation) की बस चुरा ली. जब स्थान पर बस खड़ी नहीं मिली तो परिवहन निगम को हड़कंप मच गया. किसी को समझ नहीं आया कि इतनी बड़ी बस चोरी कैसे हो सकती है.

यह घटना रविवार रात को हुई जब विकाराबाद जिले में बस स्टॉप पर रुकी. बस स्टेशन पर काम करने वाले शख्स सरकारी बस को लेकर फरार हो गया. क्योंकि उसे घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला. अपने स्थान पर पहुंचने के बाद वो बस छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.