December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

LUCKNOW NEWS: बकरीद के पर्व पर पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी, यह डायवर्जन व्यवस्था चंद्र दर्शन के अनुसार बकरीद के त्योहार पर सोमवार सुबह छह बजे से नमाज की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी,,,शाहिद प्रेस रिपोर्टर

1 min read

शाहिद प्रेस रिपोर्टर

बकरीद पर बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था लखनऊ,। बकरीद के पर्व पर पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन व्यवस्था चंद्र दर्शन के अनुसार बकरीद के त्योहार पर सोमवार सुबह छह बजे से नमाज की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी एएसपी ट्रैफिक पूर्णेंदु सिंह ने दी। इधर नहीं जा सकेंगे  सीतापुर रोड से आने वाले वाहन पक्का पुल की ओर।  पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से वाहन पक्का को।  हरदोई रोड, बालागंज चुंगी से आने वाहन बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद की ओर।  कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर को नहीं जा सकेंगे।  घंटाघर तिराहा, चौक व नीबू पार्क तिराहा से वाहन बड़ा इमामबाड़ा एवं टीले वाली मस्जिद को जाने वाले वाहनों को नीबू पार्क के पीछे से मोड़ दिया जाएगा।  चौक तिराहे से वाहन नीबू पार्क तिराहे को।  मेडिकल क्रास चौराहे से वाहन खुनखुनजी गल्र्स कॉलेज के रास्ते नीबू पार्क को।  शाहमीना तिराहे सै पक्का पुल की ओर ।  डालीगंज पुल, सीतापुर रोड से आने वाली सटी बस पक्का पुल को।  शाहमीना तिराहा, कैसरबाग और हरदोई रोड को जाने वाली रोडवेज सिटी बस पक्का पुल।  एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर बड़े, कर्मिशयल वाहन नहीं जा सकेंगे।  रकाबगंज पुल से नक्खास, यहियागंज की ओर।  ऐशबाग पुल के नीचे से आने वाले वाहन ऐशबाग चौकी के रास्ते ऐशबाग को।  राजेन्द्र नगर चौराहे से वाहन ऐशबाग ओवर के रास्ते ईदगाह को।  बाबू लाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह को।  इधर जा सकेंगे  डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पुरनियां से बायें कपूरथला चौराहा एवं चौराहा नम्बर आठ से आईटी चौराहा के रास्ते।  बंधा पुल के नीचे से जा सकेंगे।  कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे।  कोनेश्वर चौराहे से चौक, मेडिकल क्रास, हरदोई रोड के रास्ते।  मेडिकल क्रास होकर जा सकेंगे।  मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक, कोनेश्वर चौराहा के रास्ते।  मेडिकल कॉलेज डालीगंज पुल, आईटी होकर।  आईटी, कपूरथला, डालीगंज रेलवे क्रासिंग के रास्ते।  शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा के रास्ते।  मवैया ओवर ब्रिज, काटन मिल, राजाजीपुरम के रास्ते।  मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेंगे।  पुल के नीचे से मोतीनगर की ओर डायवर्ट कर दि।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.