October 1, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

LG K61, LG K51S और LG K41S स्मार्टफोन

1 min read

LG ने मंगलवार को अपनी K-Series में तीन नए स्मार्टफोंस – LG K61, LG K51S और LG K41S को लॉन्च किया है। तीनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 6.5 इंच डिस्प्ले और 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल है। फोन रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं और MIL-STD 810G सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा ये तीनों फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्टोरेज विस्तार के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं। इन तीनों फोन में LG K61 सबसे प्रीमियम है, क्योंकि इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आदि के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

एलजी के61, एलजी के51एस और एलजी के41एस की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि इस साल की दूसरी तिमाही में यह फोन खरीद के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। ये तीनों फोन सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध होगा, जिसके बाद LG इन्हें यूरोप और एशिया जैसे अन्य बड़ी मार्केट में उपलब्ध कराएगा। LG K61 को टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लू रंग के विकल्प के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, LG K51S टाइटेनियम, पिंक और ब्लू विकल्प और LG K41S टाइटेनियम, ब्लैक और व्हाइट रंग के विकल्पों में उपलब्ध होंगे।

LG K61 specifications

एलजी के61 में 6.5-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा और यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। LG K61 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 48-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8-मेगापिक्सल सुपर वाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा के साथ आता है। फ्रंट में फोन 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

LG K51S specifications

एलजी के51एस में भी 6.5-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है। इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। LG K51S के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 32-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5-मेगापिक्सल सुपर वाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा के साथ आता है। फ्रंट में फोन 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

LG K41S specifications

यह इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह भी एलजी के51 एस की तरह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। LG K41S के बैक में भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 13-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5-मेगापिक्सल सुपर वाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा के साथ आता है। फ्रंट में फोन 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.