December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Redmi 8A Dual की आज पहली सेल

1 min read

Redmi 8A Dual आज भारत में पहली बार सेल के लिए पेश होने जा रहा है। यह रेडमी 8ए का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमी 8ए डुअल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसके अलावा Redmi ने इस फोन को नई ‘ऑरा एक्स ग्रिप’ डिज़ाइन के साथ पेश किया है। इसकी मुख्य हाइलाइट्स Snapdragon 439 चिपसेट, 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज और बड़ी 5,000 एमएएच बैटरी है। Redmi 8A Dual मिडनाइट ग्रे, सी ब्लू और स्काई व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।

रेडमी 8ए डुअल का बेस मॉडल 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी भारत में कीमत 6,499 रुपये है। यह मॉडल 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है। फोन Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और अमेज़न के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे ऑफलाइन खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर Mi Home Stores जा सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक Redmi 8A Dual को Mi.com पर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या किस्त पर खरीद कर 5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि रेडमी 8ए डुअल भारत में पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

रेडमी 8ए डुअल में क्वालकॉम Snapdragon 439 चिपसेट दिया गया है, जो 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और दोनों सिम स्लॉट VoLTE और VoWiFi सपोर्ट करते हैं। Redmi 8A Dual को 2 जीबी + 32 जीबी और 3 जीबी + 32 जीबी वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। कंपनी का दावा है कि फोन को पानी के छीटों से बचाने के लिए इसमें एक कोटिंग की गई है।

नया फोन 13-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसका दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कैमरा फीचर्स के साथ आता है।

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.