लखनऊ एवरेडी तिराहा, तालकटोरा रोड, निकट राजाजीपुरम, सड़क सुरक्षा जागरूकता कारिक्रम,,,हरि ओम वर्मा प्रेस रिपोर्टर
1 min readहरि ओम वर्मा प्रेस रिपोर्टर
भारत सरकार ; सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सहायता से सुभम विकास सास्थान लखनऊ द्वारा दिनांक 10.08.2019 को सायं 04.00 से 7.00 बजे तक ” सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम ” एवरेडी तिराहा, तालकटोरा रोड, निकट राजाजीपुरम, लखनऊ पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे 50 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। सड़क से सम्बंधित सभी नियमो की जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धिक सभी नियमो का गंभीरतापूर्वक पालन करने की सलाह दी
loading...