September 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी के सोनभद्र में मिला हजारों टन सोना, भारत में मौजूदा स्वर्ण भंडार से पांच गुना

1 min read

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लगभग 3,000 टन सोना मिला है, जो भारत के पास मौजूदा स्वर्ण भंडार का करीब पांच गुना है. जिला खनन अधिकारी केके राय ने बताया कि यहां सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में सोने के भंडार मिले हैं.

उन्होंने बताया कि सोने के भंडार का पता लगाने का काम पिछले दो दशक से चल रहा था. इन ब्लॉक की ई-निविदा के जरिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होगी. सोन पहाड़ी में करीब 2943.26 टन और हरदी ब्लॉक में 646.16 टन सोना मिला है.

राय ने बताया कि सोने के अलावा इलाके में अन्य खनिज पदार्थ भी मिले हैं. विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार भारत के पास इस समय 626 टन स्वर्ण भंडार है. सोने का नया भंडार इसका करीब पांच गुणा है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख करोड़ रुपये है.

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.