सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
1 min readसोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है, सेंसेक्स में 423 अंकों की गिरावट हुई है और सेंसेक्स 40,747 अंकों पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 11,947 के आंकड़ों पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को बाजार में अवकाश का दिन था और गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा था, दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 152.88 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी और सेंसेक्स 41170.12 अंकों पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 12080.85 के आंकड़ों पर रहा था.
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक सत्र के दौरान कमजोर कारोबारी रुझान के बीच सेंसेक्स 100 अंक फिसला था और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था. सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 39.45 अंकों की कमजोरी के साथ 41,283.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से महज 3.35 अंक नीचे 12,122.55 पर बना हुआ था.उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये में भी कमजोरी आई है.