May 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

BJP नेता कपिल मिश्रा ने दिया भड़काऊ भाषण हुआ बवाल। ….

1 min read

भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ रविवार और सोमवार को हिसा भड़काने के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक शिकायत आम आदमी पार्टी की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है. दर्ज शिकायतों में कहा गया है कि विरोध के दौरान मिश्रा ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया, जिससे अराजकता फैल गई. बहरहाल मिश्रा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस की एक विशेष शाखा की रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदबाग मजार में हिंसा में लिप्त और पुलिस पर गोलियां दागने वाले प्रदर्शनकारियों का संबंध पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से है. इसमें पीएफआई के शाहीन बाग निवासी एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया गया है. उत्तर प्रदेश में विभिन्न हिंसक घटनाओं में पीएफआई के प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ पहले कई मामले दर्ज किए गए हैं.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दूसरी उच्च स्तर की बैठक बुलाई है. इससे पहले बीती रात उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात की समीक्षा की. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक शाह के अहमदाबाद से लौटने के बाद सोमवार रात हुई. शाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां गए हुए थे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को अतिशीघ्र हालात सामान्य करने के निर्देश दिए है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.