गौतम गंभीर ने दिया दिल्ली में हिंसा को लेकर बड़ा बयान
1 min readदिल्ली में हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है। गंभीर ने कहा है कि जो भी लोग दिल्ली में हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। गंभीर के इसी बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने उनकी सराहना की है दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने हिंसा को लेकर कहा भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो।उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है
तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए लगातार तीन दिन से दिल्ली में हो रही हिंसा को रोकने में दिल्ली पुलिस नाकाम रही है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इसकी कमान संभालते हुए राजधानी में शांति बनाने को बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अमित शाह ने एक बैठक बुलाई है, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के एलजी अनिल बैजल समेत कई बड़े अधिकारियों को बुलाया है। इसके साथ ही दिल्ली में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है
बताया जा रहा है कि अब जो भी लोग हिंसा करने के सड़क पर उतरेंगे उनके कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और कड़ा एक्शन लेने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस की संख्या काफी कम है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस को ऊपर से एक्शन लेने का कोई ऑर्डर नहीं है। दिल्ली पुलिस को दंगा करने वालों पर लाठीचार्ज और हवा में फायरिंग करने की अनुमति मिलनी चाहिए।