September 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

टाइगर श्रॉफ की Heropanti 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, तो फैन्स लगा रहे John Wick की नकल का आरोप

1 min read

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अगली फिल्म ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ बहुत ही धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं और पोस्टर को देखकर यह बात साफ भी हो जाती है कि एक बार फिर उनका एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. वैसे भी ‘हीरोपंती’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म रही है और इसी फिल्म ने उन्हें जबरदस्त पहचान भी दिलवाई थी. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)’ को उनके मेंटॉर साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि अहमद खान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. लेकिन फिल्म के धमाकेदार पोस्टर के रिलीज होते ही, इस पर ‘जॉन विक (John Wick)’की नकल के आरोप भी लगने शुरू हो गए हैं. फिल्म 16 जुलाई, 2021 में रिलीज होगी.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)’ को सोशल मीडिया पर कियानू रीव्ज की सुपरहिट फिल्म ‘जॉन विक’ से इंस्पायर बताया जा रहा है क्योंकि टाइगर श्रॉफ का कोट पैंट वाला लुक, कुछ-कुछ ‘जॉन विक’ जैसा ही है. यही नहीं फिल्म की टैगलाइन ‘द वर्ल्ड वॉन्ट्स हिम डैड (दुनिया उसकी मौत चाहती है)’ को भी ‘जॉन विक (John Wick)’ की स्टोरी लाइन से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है.

वैसे भी जॉन विक हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म रही है और कियानू रीव्ज (Keanu Reeves) का एक्शन अवतार दुनिया भर में पसंद किया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ को लेकर हंगामा मच गया है.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘बागी 3’ मार्च में रिलीज होने जा रही है और इसमें भी टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं. यह नहीं, टाइगर श्रॉफ की ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर’ भी सुपरहिट रही थी, और इसमें भी उनके एक्शन अवतार को जमकर पसंद किया गया था. अब देखना यह है कि टाइगर श्रॉफ का यह कोट-पैंट वाला अंदाज फैन्स के दिलों पर किस तरह राज करता है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.