लखनऊ बिल्डिंग से कूदी छात्रा मचा हड़कंप बिल्डिंग के 13वे मंजिल से कूदी अंशु नामक छात्रा हिमालयन इन्क्लेव फेस3 के 13वे मंजिल से कूदी अंशु नामक छात्रा, हिमांशु क्राइम रिपोर्टर
1 min readहिमांशु क्राइम रिपोर्टर
लखनऊ बिल्डिंग से कूदी छात्रा मचा हड़कंप बिल्डिंग के 13वे मंजिल से कूदी अंशु नामक छात्रा हिमालयन इन्क्लेव फेस3 के 13वे मंजिल से कूदी अंशु नामक छात्रा। अपने मां रीता पिता शैलेन्द्र मणी भाई अंकित भाभी सोनी और छोटी बहन नीशू के साथ 19 वर्षीय छात्रा अंशु इसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1205 में रहकर ग्रेजुएशन कर रही थी। परिवार वालों की मानें तो अंशु कुछ मानसिक तौर पर बीमार थी जिसका इलाज पीजीआई से चल रहा था। पीजीआई पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुटी पीजीआई पुलिस के मुताबिक युवती हिमालयन इन्क्लेव में रहकर करती थी पढ़ाई थाना पीजीआई के वृंदावन चौकी क्षेत्र की घटना।
loading...