सारा अली खान का लेटेस्ट लुक हो रहा वायरल
1 min readबॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और समय-समय पर वह कोई न कोई पोस्ट साझा कर फैंस को अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं. सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है, जो हाल ही में आयोजित जी सिने अवॉर्ड़्स के रेड कॉर्पेट समारोह से हैं इस दौरान सारा ने कुछ फोटोशूट करवाए, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
गुलाबी रंग के हाई स्लिट, ऑफ शोल्डर गाउन में सारा काफी सुंदर लग रही हैं. इस लुक के साथ सारा ने मेकअप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करते हुए इसे सिंपल रखा. तस्वीरों में सारा ने अपने बालों को पॉनीटेल कर रखा है.सारा की ये तस्वीरें उनके प्रशंसकों को बेहद भा रही हैं.
अब तक इसे 1,176,572 लोग लाइक कर चुके हैं और यह जारी है. एक ने तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा आप कितनी खूबसूरत हैं. किसी और ने लिखा ड्रीम गर्ल, आप बहुत सुंदर लग रही हैं सारा आने वाले समय में कुली नंबर 1 में नजर आएंगी, जो साल 1995 में इसी नाम से आई मशहूर फिल्म की रीमेक है. इसके निर्देशक डेविड धवन हैं और निर्माता वासु भगनानी प्रोड्यूस हैं.