कानून व्यवस्था का सिस्टम फेल अपराधी हुए बेलगाम, नकेल कसने में पुलिस नाकाम लखनऊ,, बीते साल तो दूर इस वर्ष भी हत्यारों से अछूता नहीं रहा,,,रहुल यादव प्रेस रिपोर्टर
1 min readरहुल यादव प्रेस रिपोर्टर
कानून व्यवस्था का सिस्टम फेल अपराधी हुए बेलगाम, नकेल कसने में पुलिस नाकाम लखनऊ। बीते साल तो दूर इस वर्ष भी हत्यारों से अछूता नहीं रहा। सुबह का निजाम बदलने के बाद लोगो के दिलों में एक ही चर्चा रही की शायद अब वे अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे, लेकिन इसका ठीक उल्टा ही नजर आया। आम आदमी तो दूर अब पत्रकार भी महफूज नहीं हैं। यूपी में लगातार जानलेवा हमला और हत्याएं। यह आंकड़े किसी आम आदमी के नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के फैले जंगलराज की कहानी बता रही है। पुलिसिया कार्रवाई और उनकी लचर कार्यशैली पर गौर करें तो सहारनपुर जिले में देखौफ बदमाशों ने जमकर नंगा नाच नाचा। असलहों से लैस बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोलकर पत्रकार आशीष व उनके भाई के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया और स्थानीय पुलिस को जरा भी भनक नहीं लग सकी। वही प्रदेश के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह यूपी में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार मातहतों के साथ बैठक कर उन्हें नसीहत देने में जुटे हुए हैं, लेकिन पुलिस महानिदेशक का फरमान शायद इन्हें भाई नहीं रहा है। पत्रकार आशीष और उनके भाई की गोली मारकर हुई हत्या से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस अपने क्षेत्र में कितनी मुस्तैद रहती है। जानकारों की माने तो आशीष के घर में बदमाश अपना कहर बरपाते रहे और पुलिस सोती रही, नतीजतन कातिल दो सगे भाइयों की लाश बिछाकर भाग निकले। पुलिस की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामलों में नाकाम साबित नजर आई।