राजधानी में कोरोना कहर चरम पर आने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ने चार मरीजों की जान ले ली। वहीं, टीकाकरण के लिए बनी 104 हेल्पलाइन नंबर के कार्यालय के 14 लोग पॉजिटिव पाए गए है।

जिसके चलते इस राज्य हेल्प लाइन नंबर के ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस तरह बुधवार को लखनऊ में 220 नए संक्रमित पाए गए। इससे पहले मंगलवार को 232 नए संक्रमित मिले थे।
दोबारा संक्रमण की रफ्तार व घातकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 20 दिनों में दस लोग जान गंवा चुके हैं। यानि छह मार्च से औसतन हर दूसरे दिन एक मौत हो रही है। वायरस के बिगड़ते स्वरूप को देखते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू)
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) व लोहिया संस्थान में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। वहीं घर-घर ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 527 टीमें तैनात कर दी गई हैं।
डा. एमके सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहन कर जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को पहली बार नोटिस जारी किया जाएगा। दोबारा लापरवाही मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
इसी तरह होम आइसोलेशन में रह रहा मरीज यदि बाहर घूमता पाया गया तो उस पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। एक पॉजिटिव मरीज मिलने पर भी उसके घर की बैरीकेडिंग की जानी शुरू कर दी गई है।
बुधवार को टीमों ने 9777 लोगों के नमूने लिए। वहीं 5442 लोगों को वैक्सीन दी गई। 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। अलीगंज में सबसे ज्यादा 22, इंदिरानगर में 20
आलमबाग, तालकटोरा, महानगर में 13-13, गोमती नगर, हजरतगंज में 12-12 व चौक में 11 रोगी पाए गए। लखनऊ में सक्रिय रोगियों की कुल संख्या 1153 तक पहुंच गई है।
मार्च 2020 से 2021 तक कोरोना का सफर
माह संक्रमित मौत
मार्च 2020 9 0
अप्रैल 209 1
मई 165 3
जून 689 16
जुलाई 7111 76
अगस्त 19265 265
सितंबर 25344 342
अक्टूबर 10496 175
नवंबर 8512 119
दिसंबर 6692 117
जनवरी2021 2519 67
फरवरी2021 1453 07
मार्च2021 965 10
