उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि देश सन् 1947 में आजाद हो गया था और 1947 से ही लगातार देश में कोई न कोई सरकार है, लेकिन शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाने का कार्य वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सत्ता में आने के बाद शुरू हुआ है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 08 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी शिमला, हिमाचल प्रदेश में गरीब कल्याण सम्मेलन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की धनराशि किसानों के खातों में अन्तरित की गई। इसके अन्तर्गत प्रदेश के 2.42 करोड़ कृषकों को अप्रैल, 2022 से जुलाई, 2022 के चार महीनों के लिए 4,949.88 करोड़ रुपए का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया गया, जिसमें 2.64 लाख कृषकों का 52.80 करोड़ रुपए का पिछला बकाया भुगतान भी सम्मिलित है। इस प्रकार, योजना के प्रारम्भ से अब तक प्रदेश के किसानों को कुल 47397.48 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का भुगतान किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से पूर्व, मुख्यमंत्री जी लोक भवन में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में सम्मिलित हुए। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 1.5 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए 300 करोड़ रुपए तथा 11,000 बी0सी0 सखी को मानदेय एवं सपोर्ट फण्ड के लिए 15 करोड़ रुपए, कुल 315 करोड़ रुपए की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के यशस्वी 08 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हुए हैं। इन 08 वर्षों में देश में लोगों ने व्यापक परिवर्तन होते हुए देखे हैं। देश वैश्विक मंच पर सम्मान प्राप्त कर रहा है। गांव, गरीब, महिला, नौजवान, किसान तथा समाज के विभिन्न तबकों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संवाद कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा है, जिससे शासन की योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयास को जांचा जा सके तथा उनमें भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इस उद्देश्य से यह संवाद कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है।
