गोंडा – बीते मंगलवार को गोंडा रसोई के सौजन्य से विशाल भंडारे का हुआ आयोजन जहां पर हर तपके के लोगों ने किया भोजन गोंडा रसोई के संस्थापक पीयूष पांडे कटहाघाट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें कोई चुनाव नहीं लड़ना है हमारा मत केवल समाज सेवा है अब तक जीवित है तब तक करते रहेंगे हम कोई एक दिन भोजन करने वाले संस्था नहीं है हम रोजाना 24 वो घंटे भोजन करने वाले लोग हैं जो भी सहयोग करना चाहता है गोंडा रसोई पर आकर मिल सकता है बाकी हमारी टीम बहुत बड़ी है हम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में गोंडा रसोई का संचालन करेंगे आने वाले समय में कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे अमर यादव जावेद अख्तर उर्फ मंटू शोएब अख्तर अंकुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे
