लखनऊ, 23 अगस्त 2025: एएनएएक्स यूपीटी20 (ANAX UPT20 Powered by Vishwa Samudra) के 12वें मुकाबले में काशी रुद्रास ने अपनी जीत की लय को जारी रखते हुए मेरठ मैवरिक्स को 91 रनों से हराकर अंकतालिका में लगातार चौथी जीत दर्ज की। कप्तान करन शर्मा की तूफ़ानी शतकीय पारी (नाबाद 106 रन) और गेंदबाज़ कार्तिक यादव के घातक स्पैल (3 विकेट) इस जीत के मुख्य आधार रहे।
करन–उवैस की शतकीय साझेदारी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 224 रन बनाए। कप्तान करन शर्मा ने केवल 53 गेंदों पर नाबाद 106 रन ठोके, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वहीं नंबर तीन पर आए उवैस अहमद ने भी विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों पर 69 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच को पूरी तरह रुद्रास के पक्ष में मोड़ दिया।
उवैस ने लेग स्पिनर ज़ीशान अंसारी के एक ओवर में ही 24 रन बटोरे और अपनी अर्धशतकीय पारी को यादगार बना दिया। हालांकि वह 69 रन पर आउट हुए, लेकिन तब तक टीम मज़बूत स्थिति में पहुँच चुकी थी।
मैवरिक्स की ढहती बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रिंकू सिंह, जो पिछले मैच में शतक बनाकर टीम को जीत दिला चुके थे, इस बार केवल 1 रन बनाकर कार्तिक यादव का शिकार बने।
ओपनर स्वस्तिक चिकार ने 58 रन (41 गेंदों) की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि यश गर्ग ने अंत में 30 रन जोड़े, लेकिन टीम 20 ओवर में केवल 133 रन ही बना पाई।
कार्तिक यादव ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके साथ ही आतल बिहारी ने भी 3 विकेट हासिल किए।
मैवरिक्स की चूकी हुईं मौक़े
मैवरिक्स को करन शर्मा को रोकने का मौका मिला था। 20 रन पर स्वस्तिक चिकार ने उनका कैच सीमा रेखा पर छोड़ दिया, और इससे पहले गेंदबाज़ वैभव चौधरी ने नो-बॉल पर उनका विकेट निकाला था। इन गलतियों का खामियाज़ा मैवरिक्स को पूरी तरह भुगतना पड़ा।
विजय कुमार मैवरिक्स के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। लेकिन ज़ीशान अंसारी सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवर में 55 रन लुटाए।
रुद्रास का विजयी अभियान जारी
काशी रुद्रास ने इससे पहले गोरखपुर लायंस को 50 रनों से, कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रनों से और नोएडा किंग्स को 88 रनों से हराया था। अब मेरठ पर 91 रनों की यह जीत उनके अपराजेय अभियान को और मज़बूत कर गई है। टीम अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और कप्तान करन शर्मा ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं।
मैच का परिणाम
काशी रुद्रास – 224/3, 20 ओवर (करन शर्मा 106*, उवैस अहमद 69; विजय कुमार 2/15)
मेरठ मैवरिक्स – 133/9, 20 ओवर (स्वस्तिक चिकार 58, यश गर्ग 30; कार्तिक यादव 3/10, आतल बिहारी 3/27)
परिणाम – काशी रुद्रास ने 91 रनों से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच – करन शर्मा (नाबाद 106 रन)


























