लखनऊ, 22 अगस्त 2025: सिद्धार्थ यादव की तूफ़ानी 88 रनों की पारी की बदौलत गौर गोरखपुर लायंस ने 2025 एएनएएक्स यूपीटी20 (विवशा समुद्र द्वारा संचालित) के 11वें मैच में लखनऊ फाल्कन्स को सात विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया।
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को आख़िरी ओवर में 22 रन चाहिए थे। इस मुश्किल घड़ी में सिद्धार्थ ने आत्मविश्वास भरी बल्लेबाज़ी करते हुए तीन छक्के और एक चौका जड़कर सिर्फ़ पाँच गेंदों में मैच खत्म कर दिया।
सिद्धार्थ ने 45 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्होंने अक्षदीप नाथ (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी की। इससे पहले ध्रुव जुरैल (29) और आर्यन जुयाल (21) ने तेज़ शुरुआत दी थी, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए।
सिद्धार्थ ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और विशेषकर पर्व सिंह को बुरी तरह निशाना बनाया। उन्होंने लगातार तीन ओवरों में 41 रन बटोरे। हालांकि, विप्रज निगम (1/23) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (0/16) ने बीच के ओवरों में रन रोकने की कोशिश की, लेकिन सिद्धार्थ की पारी भारी पड़ी। आख़िरी ओवर में बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ किशन कुमार सिंह पर सिद्धार्थ ने कहर बरपाया और लायंस को जीत दिलाई।
इससे पहले फाल्कन्स ने 182/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। 44/4 की नाज़ुक स्थिति से कृतज्ञ सिंह (70) और आराध्या यादव (68) ने पाँचवें विकेट के लिए 123 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों ने स्पिनरों पर जमकर प्रहार किया और अंतिम पाँच ओवरों में 72 रन ठोक दिए।
लायंस की ओर से तेज़ गेंदबाज़ तीरथ सिंह (4/37) और वासु वत्स (3/23) ने उम्दा गेंदबाज़ी की।
अंत में सिद्धार्थ यादव की आतिशी पारी ने फाल्कन्स की मेहनत पर पानी फेर दिया और गोरखपुर लायंस ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
लखनऊ फाल्कन्स – 182/8 (कृतज्ञ सिंह 70, आराध्या यादव 68; तीरथ सिंह 4/37, वासु वत्स 3/23)
गौर गोरखपुर लायंस – 186/3, 19.5 ओवर (सिद्धार्थ यादव 88, अक्षदीप नाथ 32; विप्रज निगम 1/23)
मैन ऑफ द मैच: सिद्धार्थ यादव





























