लखनऊ, 24 अगस्त। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 (Vishwa Samudra द्वारा संचालित) के 14वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मेरठ मैवरिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा किंग्स को 41 रनों से पराजित किया। कप्तान रिंकू सिंह के नेतृत्व में टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए संकट से उबरकर बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों के अनुशासित खेल के बल पर मैच अपने नाम किया।
राजपूत ने संभाली डगमगाती पारी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेरठ की शुरुआत तूफ़ानी रही, जब स्वास्तिक चिकार ने पारी के पहले ही ओवर में 21 रन बटोरे। किंतु शुरुआती चमक जल्द ही फीकी पड़ गई और मध्य ओवरों में विकेट लगातार गिरते रहे। 14वें ओवर तक स्कोर 110 रन पर पाँच विकेट हो चुका था और टीम गहरे संकट में थी।
इसी समय पहली बार टूर्नामेंट में उतरे दिव्यांश राजपूत ने पारी को सँभालते हुए मैच का रुख बदल दिया। राजपूत ने शुरुआत में धैर्य दिखाया और फिर तूफ़ानी शॉट्स लगाते हुए मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। वे अंत तक नाबाद 53 रन बनाकर लौटे।
राजपूत को ऋतिक वत्स (24 रन, 18 गेंद) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर मेरठ को संभाला। पारी के अंतिम ओवर में यश गर्ग (13 रन, 5 गेंद) ने लगातार तीन चौके जड़कर टीम के स्कोर को और ऊँचाई दी।
मैवरिक्स ने अंतिम चार ओवरों में 60 रन जोड़कर निर्धारित 20 ओवर में 184/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
नोएडा की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में बाएँ हाथ के स्पिनर विशाल चौधरी ने कप्तान शिवम चौधरी और प्रियंशु पांडे को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। स्कोरबोर्ड पर खाता भी नहीं खुला था और टीम 2 विकेट खो चुकी थी।
इसके बाद अनिवेश चौधरी (9 रन) को विजय कुमार ने चलता किया। शुरुआती झटकों के बाद पूरी पारी दबाव में रही। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रवि सिंह ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले किंतु वे भी टिक नहीं पाए।
वीर और कर्ण की साझेदारी व्यर्थ
मध्यक्रम में प्रशांत वीर (39 रन) और कर्ण शर्मा (37 रन, 24 गेंद) ने 75 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ उम्मीद दी। दोनों ने धैर्य से बल्लेबाज़ी की और स्कोर को आगे बढ़ाया। किंतु बढ़ती रनगति का दबाव उन पर भारी पड़ गया।
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर कार्तिक त्यागी ने कर्ण शर्मा को आउट कर दिया और मैच लगभग मेरठ की झोली में चला गया। इसके बाद अंतिम ओवर में wrist-spinner ज़ीशान अंसारी ने तीन विकेट निकालकर किंग्स की पारी को 143/9 पर समाप्त कर दिया।
गेंदबाज़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
मेरठ की जीत में गेंदबाज़ों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
- ज़ीशान अंसारी – 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट
- विशाल चौधरी – 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट
- कार्तिक त्यागी – 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट
- कप्तान रिंकू सिंह – 3 ओवर में केवल 14 रन
दूसरी ओर नोएडा के लिए प्रशांत वीर ने 3 ओवर में मात्र 8 रन देकर 1 विकेट लिया, किंतु उन्हें चौथा ओवर न देना टीम को महँगा पड़ा।
मैच का नायक
पहली बार टूर्नामेंट में खेलने उतरे दिव्यांश राजपूत ने मात्र 28 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर टीम को संकट से बाहर निकाला और अंत तक पारी सँभाली। उनके इसी योगदान के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
- मेरठ मैवरिक्स – 184/7 (20 ओवर)
- दिव्यांश राजपूत नाबाद 53, ऋतुराज शर्मा 34
- प्रशांत वीर 1/8, शिवम चौधरी 1/23
- नोएडा किंग्स – 143/9 (20 ओवर)
- प्रशांत वीर 39, कर्ण शर्मा 37
- ज़ीशान अंसारी 4/17, विशाल चौधरी 2/16
परिणाम – मेरठ मैवरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रनों से पराजित किया।
























