लखनऊ, 24 अगस्त 2025 – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 (Powered by Vishwa Samudra) के 15वें मैच में काशी रुड़्रास ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए लखनऊ फाल्कन्स को 19 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ रुड़्रास ने टूर्नामेंट में लगातार पाँचवीं जीत दर्ज कर अंकतालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया।
करन–राना की धमाकेदार शुरुआत
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काशी रुड़्रास ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए। कप्तान करन शर्मा ने शानदार 71 रनों की पारी खेली और उन्हें ओपनर दीपक राणा (46 रन) का बेहतरीन साथ मिला। दोनों ने मिलकर 114 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
हालांकि बीच में रुड़्रास ने आठ गेंदों के भीतर तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन अंत में सक्ष्म राय की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने स्कोर को मज़बूत 187 तक पहुँचा दिया।
लखनऊ के लिए भुवनेश्वर कुमार ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और अपनी पहली दो ओवरों में सिर्फ़ 2 रन दिए। मगर साथी गेंदबाज़ों की लापरवाही और फील्डिंग में हुई कई गलतियों ने काशी को राहत दी। कई आसान कैच छोड़े गए और रन आउट के अवसर भी गंवाए गए, जिसका फायदा रुड़्रास ने जमकर उठाया।
लखनऊ की पारी ढही शिवा की कसी गेंदबाज़ी से
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम लगातार दबाव में रही। समर्थ सिंह ने जरूर कुछ उम्मीद जगाई। उन्होंने चार छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका।
कृतज्ञ सिंह ने 15वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर 20 रन बटोरे और मैच में जान फूंकने की कोशिश की, मगर अगले ही ओवर में शिवम मावी ने उन्हें आउट कर सारी उम्मीदें तोड़ दीं।
रुड़्रास के गेंदबाज़ शिवा सिंह सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 18 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं, तेज़ गेंदबाज़ आतल बिहारी राय ने तीन विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।
जीत और हार का अंतर – अनुशासन और फील्डिंग
जहाँ लखनऊ की टीम ने फील्डिंग में कई गलतियाँ कीं, वहीं काशी रुड़्रास ने बेहतरीन कैच पकड़कर और अनुशासित गेंदबाज़ी कर अपनी जीत सुनिश्चित की। यही दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर साबित हुआ।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
काशी रुड़्रास – 187/4, 20 ओवर (करन शर्मा 71, दीपक राणा 46; विप्रज निगम 2/37, अक्षु बाजवा 1/20)
लखनऊ फाल्कन्स – 168/7, 20 ओवर (समर्थ सिंह 47*, प्रियम गर्ग 32; आतल बिहारी राय 3/32, शिवा सिंह 2/18)
परिणाम – काशी रुड़्रास 19 रन से विजयी
मैन ऑफ द मैच – करन शर्मा























