लखनऊ, 30 अगस्त। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 लीग 2025 के 27वें मुकाबले में कप्तान रिंकू सिंह की विस्फोटक नाबाद पारी (78 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) और गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेरठ मैवरिक्स ने शीर्ष पर काबिज काशी रूद्रास को सात विकेट से मात दी।
गेंदबाज़ों ने डाला दबाव
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी काशी रूद्रास की शुरुआत खराब रही। मेरठ के तेज़ गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी और विजय कुमार ने नई गेंद से काशी की बल्लेबाज़ी को हिला दिया। त्यागी की रफ्तार और विजय की सटीक लाइन-लेंथ ने शुरुआती झटके दिए। अभिषेक गोस्वामी (6) और उवैस अहमद (0) सस्ते में पवेलियन लौटे। पावरप्ले में ही काशी का स्कोर 24/2 हो गया।
इसके बाद कप्तान शुभम चौबे और करण शर्मा ने कुछ समय तक पारी को संभालने की कोशिश की और ज़ीशान अंसारी पर आक्रामक रुख भी दिखाया। मगर जैसे ही यह साझेदारी टूटी, मेरठ के गेंदबाज़ों ने फिर से पकड़ मजबूत कर ली।
यश गर्ग और विशाल चौधरी की स्पिन जोड़ी ने रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी निकाले। यश ने अपने चार ओवरों में केवल 18 रन देकर एक विकेट लिया और तीन शानदार कैच पकड़कर फील्डिंग में भी कमाल दिखाया।
136 रन का लक्ष्य
रूद्रास पूरी पारी में लय नहीं पकड़ सके और निर्धारित 20 ओवरों में 135 रन ही बना पाए।
मेरठ की बल्लेबाज़ी – रिंकू-माधव की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत भी लड़खड़ा गई। पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 26/3 हो गया। स्वास्तिक चिकार (0), अक्षय दूबे (5) और ऋतुराज शर्मा जल्दी आउट हो गए।
ऐसे मुश्किल वक्त में कप्तान रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। उन्होंने माधव कौशिक (नाबाद 34, 20 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। शुरुआती ओवरों में दोनों बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए, लेकिन दसवें ओवर के बाद रिंकू ने तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और मात्र 15.4 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुँचा दिया।
अंक तालिका की स्थिति
इस जीत से मेरठ मैवरिक्स ने अंक तालिका में दूसरा स्थान और मजबूत कर लिया। उनके अब 10 अंक हो गए हैं और वे लखनऊ फाल्कन्स, नोएडा किंग्स और गोरखपुर लायंस से दो अंक आगे हैं। वहीं, काशी रूद्रास 14 अंकों के साथ पहले से ही प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
नायक – रिंकू और गेंदबाज़
मैच के असली नायक कप्तान रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने दबाव की स्थिति में कप्तानी पारी खेली। वहीं गेंदबाज़ी में कार्तिक त्यागी, विजय कुमार, यश गर्ग और विशाल चौधरी की चौकड़ी ने मिलकर काशी रूद्रास को बड़े स्कोर से वंचित रखा।

































