लखनऊ, 3 सितम्बर 2025 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए पहले क्वालिफ़ायर मुकाबले में काशी रुड्रास ने मेरठ मैवरिक्स को पाँच रनों से हराकर 2025 एएनएएक्स यूपीटी20 (विश्व समुद्र पावर्ड) के फाइनल में जगह बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी काशी रुड्रास ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में मैवरिक्स की टीम 161 रन ही बना सकी।
रुड्रास की पारी – तेज शुरुआत लेकिन बीच में झटके
रुड्रास की शुरुआत शानदार रही। पावरप्ले में बिना विकेट खोए 61 रन जोड़ लिए। ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने दो छक्के और करन शर्मा ने लगातार चौके लगाकर पारी को गति दी। दसवें ओवर तक स्कोर 93/1 था और ऐसा लग रहा था कि टीम 190-200 तक पहुँच जाएगी।
लेकिन इसके बाद मेरठ के गेंदबाज़ों ने वापसी की। पहले यश गर्ग और ज़ीशान अंसारी ने रन गति रोकी, फिर विशाल चौधरी ने 12वें ओवर में दो विकेट झटके। अंसारी ने भी एक ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। नतीजतन, रुड्रास की रन गति धीमी पड़ गई और टीम 166 पर सिमट गई।
करन शर्मा ने 43, जबकि उवैस अहमद ने 28 रन बनाए। मेरठ के लिए ज़ीशान अंसारी (3/18) और विशाल चौधरी (3/28) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।
मैवरिक्स की पारी – ऋतुराज और रिंकू की कोशिश नाकाम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम की शुरुआत लड़खड़ाती रही। सीज़न में लगातार शुरुआती विकेट दिलाने वाले बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सुनील कुमार ने पहले ही ओवर में अक्षय दुबे को आउट कर टीम को बढ़त दिलाई।
हालाँकि ऋतुराज शर्मा (38 गेंदों पर 65 रन, 9 चौके, 2 छक्के) ने एक छोर संभाले रखा। लेकिन दूसरे छोर से स्वस्तिक चिकारा (32 गेंदों पर 25 रन) धीमी बल्लेबाज़ी करते रहे। उनकी रन गति का दबाव अंत में भारी पड़ा।
करन शर्मा ने ऋतुराज को बोल्ड कर मैवरिक्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ 23 गेंदों पर 40 रन बनाए और आख़िरी ओवरों में टीम को काफ़ी क़रीब ले आए।
शिवम मावी के 19वें ओवर में मात्र आठ रन आए और आख़िरी ओवर में 20 की ज़रूरत थी। रिंकू ने दो चौकों से उम्मीद जगाई, लेकिन फिर कार्तिक यादव ने उनका शानदार कैच लेकर रुड्रास को जीत की ओर मोड़ दिया। अंत में ज़ीशान अंसारी ने एक चौका ज़रूर लगाया लेकिन टीम 161 तक ही पहुँच पाई।
फील्डिंग और गेंदबाज़ी ने जिताया मैच
रुड्रास की जीत में गेंदबाज़ी और शानदार फ़ील्डिंग अहम रही। कार्तिक यादव ने पहले रन आउट कर चिकारा को पवेलियन भेजा और बाद में रिंकू का बेहतरीन कैच पकड़कर टीम की जीत पक्की की।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
काशी रुड्रास – 166/8, 20 ओवर (करन शर्मा 43, उवैस अहमद 28; ज़ीशान अंसारी 3/18, विशाल चौधरी 3/28)
मेरठ मैवरिक्स – 161/7, 20 ओवर (ऋतुराज शर्मा 65, रिंकू सिंह 40; शिवम मावी 2/48, अतल बिहारी राय 1/25)
परिणाम: काशी रुड्रास 5 रन से विजयी।
मैन ऑफ द मैच: अतल बिहारी राय।














































