कंगना रनौत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की पत्नी ने लगाया आरोप कही यह बड़ी बात :
एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कई कुछ दिनों के मुद्दे पर कुलहकार बोल रही है” यह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वह बॉलीवुड की इंडस्ट्री और उससे जुड़े सितारों के खिलाफ लगता है बोल रही है। इस वजह से उनका हाल ही मे कई एक्ट्रेस के साथ विवाद भी देखने को मिला है। वही कंगना रनौत की चर्चा अब्ब केवल भारत मे ही नहीं बल्कि पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हो रही है ।
कंगना रनौत हमेशा न्यूज़ पर छायी वाली अभिनेत्रु है वह राजीनीतिक हो या फिर चाहे बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिस्म के ही खिलाफ क्यों न हो वह हमेशा खुल कर बोलती है अपने विचार सक्रिय करती है अभी कुछ दिनों में कंगना रनौत ने ट्वीट करके यहाँ बतया की वह लड़ाकू लड़की जैसी नहीं है उनकी इसी बात पर पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की पत्नी शानीरा अकरम ने कहा की वह एक भहोत ही लड़ाका किसम की औरत है इस पर कंगना ने यह कहा की मैं दिखती लड़ाका हु पर लड़का हु नहीं मुझे जिस मुद्दे आवशयक लगता है बोलना मैं उस पर अवश्य बोलती हु। कंगना रनौत पर कई विवाद हो चुके है या कहिये होते हुए आ रहे है।
आज तक सबसे ज़्यादा उनको प्रोटेक्ट किया जा रहा है जैसे की ड्रग्स मामले और काई विवादित झगडे आदि।