घुश्खोरो में भी यु पी पुलिस का प्रोटोकॉल का करोना महामारी नोटों को बिना हाथ लगाए करते है यह पुलिस वाले वसूली :
देश मे एक बार फिर कोरोना संक्रमित केसेस के बढ़ोतरी हुई है देखा जा रहा हैं की मरीज बढ़ते चले जा रहे है हमारे देश हलाकि देखा जा रहा है की जो कुव्हा नदी नाले लोखड़ौन के पहले साफ़ थे अब वह गंदे पाए जा रहे है कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिएव सरकार और सोशल मीडिया यह प्रचार कर रहे है कमी जनता से की वह अपने सोशल डिस्टन्सिंग का पालन अवश्य करे और तथा उनसे घर में रहने की अपील कर रही ह। सरकार देखा जा रहा है मरीज को अस्पताल ले जाते समय कुछ दिकत्ते आ रही है की कही एम्बुलेंस नहीं मिल रही है और यही सचाई है की अब तक जितने केस हुए वह लापरवाही गंदगी की वजह से ही हुए है।
वही कई प्रर्शनों में थूकने या कूड़ा फेकने तक का जुर्माना लिया जा रहा है लेकिन इन् नियमो के नाम पर कायो पुलिस वाले अवैध तरीके से वसूली कर रहे है वैसे तो आम जनता को पता ही है की अब बिना मास्क लगाए जुरमाना पड़ता ही पर कुछ घुश्खोर है जो जबरदस्ती जी वसूली कर रहे है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में आया है जिसमे रिश्वतत्खोरी से ज़्यादा रिश्वत्त लेने के तरीके के चर्चे हो रहे है।
मामला उत्तर प्रदेश हरदोई जिले का है मस्की की चेकिंग के मनाम पर हजारो पैसे लूट रहे है यह पोइस वाले अब यही सवाल उठता है भरोसे का पुलिस से इसी लिए कुछ पुलिस कराचारियो की वजह से सच्चे सिपाही बदनाम होते है ट्रैफिक सहायता की लिए लगाए पीआरडी जवान कुछ युवको को रोक कर रिश्वत्त लेते नज़रर आ ररहे है और यह अपने अलग अलग तरीको से पोइस वाले रिश्वत्त लेते आ रहे है है इसी तरह ऐसा उत्तर प्रदेश में चलता रहा तो कैसे जनता विश्वास करेगी सरकारी अफसर पर।
सहर के कोतवाली के नुमाइश चौराहे के यातायात बूथ पर सोमवार को हुए इस वाकया पर यह पीआरडी युवक को धमकाते हुए नज़र आ रहा है फिर धीरे से एक डायरी छोड़ कर लड़को से रिश्वत्त रखवाता है फिर उस डायरी में रखगे हुए नोट नज़र आते है एसपी हरदोई अनिल यादव ने यह बताया की जिसमे दो व्यक्ति से मास्क लगाने के लिए पीआरडी जवान द्वारा पैसे लेने की बात सामने आई है। इस बारे में एसपी द्वारा सम्बंधित के विरुद्ध पंजीकृत करने की एमचओ कोतवाली को निर्देश दिया गया है जल्द ही इनके खिलाफ ज़रूरी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जायेगी। एसपी हरदोई का यह भी कहना है की जो खबर आती है उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।