लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स हुए हैरान परेशान बीकॉम स्टूडेंट्स के लिए आयी चौका देने वाली खबर एग्जाम में मोदी सरकार की योजनाओ से जुड़े प्रश्नो की भरमार :
छात्र छात्रायों से जो सात सवाल पूछे गए थे वह प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना पर पूछे गए थे। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना सम्बन्ध पर पूछे गए थे कई सवाल।
लखनऊ विश्वविद्यालय के बीकॉम की की अंतिम परीछा में एप्लाइड इकोनॉमिक्स के पेपर में जो जो कॉशन्स पूछे गए है उसमे ज़्यादा से ज़्यादा सवाल केंद्र सरकार की योजनाओ से जुड़े पूछे गए थ। लखनऊ विश्वविद्यालय के बीकॉम अंतिम परीछा मे 17 मार्च को हुए पेपर के अनिवार्य प्रश्नो में दस में से सात केन्द्रियो पर आधारित है प्रश्न।
छात्राओं से जो सवाल पूछे गए थे इस बारे में वीवी के प्रोफेसर वीके गोस्वामी जी ने कहा की इकोनॉमिक्स के प्रश्न में जो सवाल पूछे जा रहे थे वाह सभी पढ़ाये गए थे तथा पाठ्यक्रम में भी अवश्य थे।
हम छात्रों को मनरेगा। और नीति आयोग्य और भूमि मंडल के कारण ही अवश्य जानकारी लेने के तैयार हुए हमारा ध्यान इस पर नहीं होता की कौन से राजनीतिक दाल ने कौनसा सी योजना लागू की है।
उन्होंने ने कहा की छात्र को विंभिन्न योजनाओ के बारे में ही जानकारी प्राप्त करवाई जाती है अतः भारतीय अर्थव्यवश्ता के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त कर सके। और यूनिवर्सिटी के सारे प्रश्न सारे कड़ी सुरक्षा से बनवाये जाते है।