भगवान् के दरबार ने चोरो ने बोलै धाबा नकद समेत 15 किलो हुई आभूषणों की हुई चोरी :
उत्तर प्रदेश में आये दिन चोरी हुआ करती है तथा लूट पात मची है उत्तर प्रदेश में लेकिन इस बार चोरो ने भगवान् जी के दरबार में करि चोरी की वारदात यह लुटेरों ने तो भगवान् जी के दरबार को भी नहीं छोड़ा बीती रात्रि च्रोर ने दी इस चोरी को अंजाम जिसके बाद सोने और चांदी के आभुषडॉ को सहित दानपात्र के ताले तोड़ हजारो की नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया था।
बता दिया जा रहा है यह वारदात है यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी नगर की है। जहा पर पंचायती मंदिर में बीती रात को चोरो ने मंदिर में धाबा बोल दिया था ताले तोड़ कर मंदिर के आभुसड़ और नकद पैसे दानपात्र तोड़ कर सब लूट कर हाथ साफ़ कर दिया घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब मंदिर के पुजारी ने चिल्ला कर दरवाजा खोला मंदिर हालत देख पुजारी हैरान हुआ। जिसके बाद पुजारी ने वारदात दी सोचा पुलिस बताई।
उसी के दौरान पुलिस ने सुचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहोची और जांच की टीम तैयार करके जानकारी करने में जुट गयी मंदिर समिति के प्रधान मोहन लाल ने बताया की रात्रि में चोर छत्त पर लगे जाल तोड़कर नीचे कूदे है और यह भी बताया की वह क्या क्या चोरी हुआ है मंदिर की मूर्तियों से क्या क्या गायब हुआ है माता रानी के चांदी के मुकुट चांदी का छत्र तगड़ी मुरली एवम अन्य भुसड़ पर हाथ साफ़ कर गए है। उन्होंने यह भी बताया की चोरो ने दानपत्रों के भी ताले तोड़कर दानपात्र में राखी सारे नकद पैसे चुरा ले गए।
और मंदिर के प्रधान ने यह व् सुचना दी पुलिस को ककी वह कुलमिलाकर 15 किलो चांदी के आभूष्णों की चोरी कर ले गए।
पुलिस पूरी वारदात को देखते हुए इसकी जांच में जुट गयी है घटना की जानकारी पुलिस को तुरंत देखते ही दी गयी है वही मंदिर में हुई चोरी को लेकर श्रद्धालुओं के मन में आयी अजीब दुर्बल इस्थिति श्रद्धालुओं एवं हिन्दू संगठन के लोगो में भारी आक्रोश प्रदर्शित हुआ है। मंदिर कमिटी ने पुलिस से चोरी के जल्द खुलासे की मांग करि जा रही है।