चिटकी हुई पटरी से गुजरी लखनऊ मेल व शहीद एक्सप्रेस बाल बाल बचे बड़े हादसे से :-
1 min readशाहजहांपुर में बड़ा हादसा होने से उस वक्त टल गया, जब चटकी पटरी से एक मेल व एक एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। रेलवे प्रशासन को इस बात की जानकारी कीमैन के सूचना देने के बाद हो सकी। जिसके बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में मौके पर पहुंची इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने चटकी पटरी को जागल प्लटे बांधकर ठीक किया। सोमवार सुबह साढे़ पांच बजे डाउन लाइन पर रोजा क्षेत्र के अटसलिया- हथौड़ा गांव के बीच में रेल पटरी चटक गई। कीमैन अजयपाल की नजर जब चटकी पटरी पर पड़ी तो उन्होंने कंट्रोल को सूचना दी। जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने तत्काल चटकी पटरी पर जागल प्लेट बांधी।
इसके बाद की मैन ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर फिर सूचना दी कि कुछ दूर हथौड़ा गांव के नजदीक किमी संख्या 319 के पास रेल पटरी चटकी मिली है। जिसके बाद फिर इंजीनियरिंग विभाग को बुलाकर शट की पटरी के स्थान पर जागल प्लेट बांधी गई। इसके बाद संचालन शुरू कराया गया। उससे पहले डाउन लाइन की लखनऊ मेल व शहीद एक्सप्रेस चटकी पटरी से निकल चुकी थी। इस दौरान गंगा सतलज एक्सप्रेस को शाहजहांपुर स्टेशन पर 25 मिनट के लिए रोकना पड़ा।