May 5, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अगर आप चाहते है की भगवान विष्णु आप पर हो प्रसन्न तो करे ये काम कभी नहीं आएगी पैसों की तंगी

1 min read

आज के समय में पैसों की तंगी का सामना करते हुए जीवन जीना बड़ा मुश्किल हो गया है. आसमान छूती महंगाई के बीच अगर आर्थिक तंगी को झेलना पड़े तो रातों की नींद उड़ना स्वाभाविक है.

अगर आप भी आर्थिक परेशानी से दो-चार हो रहे हैं और पैसों की तंगी लगातार बनी हुई है, कई कोशिशों के बाद भी अगर धन संबंधी मामलों में आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो ऐसी सूरत में गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करना चाहिए.

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी का माना गया है. अगर भगवान विष्णु आप पर प्रसन्न हो जाएं और उनकी कृपा हो जाए तो उनकी धर्मपत्नी देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं.

इसके साथ ही गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति जी का भी माना जाता है जो कि बुद्धि के कारक हैं. अगर आपके पास सद्बुद्धि रहती है तो हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. आप भी आर्थिक समस्या का निदान चाहते हैं तो कुछ उपाय हैं जिन्हें गुरुवार के दिन कर अपने जीवन की गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाया जा सकता है.

गुरुवार के दिन एक पीपल का पत्ता लें और उसे साफ पानी से धोकर शुद्ध कर लें. अगर गंगाजल से पवित्र कर सकें तो बहुत उत्तम होगा. इसके बाद पत्ते पर रोली या सिंदूर की मदद से ‘ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नम:’ लिख दें.

इसके बाद पत्ते को अच्छी तरह से सुखा लें. जब पत्ता सूख जाए तो उसे अपने पर्स में रख लें. इसके साथ ही पर्स में मां लक्ष्मी के स्वरुप चांदी के सिक्के को भी रखें. धार्मिक मान्यता के अनुसार इससे भगवान विष्ण और मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जातें हैं और पर्स कभी खाली नहीं रहता है.

गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करें. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. गुरुवार के दिन पेड़ की पूजा करने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं. इससे भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो जाता है.

तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र या श्री यंत्र अंकित कर अपने पर्स में रखें. कोषाध्यक्ष कुबेर को स्थाई धन का देवता माना गया है. उनकी कृपा से धन का संचय होता है. उनकी कृपा से धन की कमी दूर हो जाती है.

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन गोमती चक्र, केसर और हल्दी का टुकड़ा या कौड़ी इनमें से कोई एक चीज को अपने पर्स में रख लें. इस विशेष उपाय से आपके पर्स में हमेशा पर्याप्त धन बना रहेगा. ये सभी चीजें समृद्धि की कारक मानी जाती हैं.

आपकी कुंडली में अगर गुरु की स्थिति खराब है तो इससे आपके विवाह में भी बाधाएं आ सकती है. ऐसे में किसी ज्योतिष से सलाह लेकर गुरुवार का व्रत करना चाहिए और केले के पेड़ की पूजा करना चाहिए. इससे विवाह बाधा दूर होने के साथ ही धन की आवक भी शुरू हो जाती है.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.