सीरियल बेहद 2 को देख किया फैन्स ने जमकर तारीफ.
1 min read। जेनिफर विंगेट का ये शो 2 दिसंबर से शुरू हो गया, जैसे ही सीरियल शुरू हुआ जेनिफर के फैन्स टीवी स्क्रीन से चिपक गए। लोगों को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को उनके सबसे लोकप्रिय अवतार माया के रोल में देखने के बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार यह शो आज से शुरू हो गया। इस शो में जेनिफर के साथ शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी लीड रोल में हैं। सोशल मीडिया पर लोग शो देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। लोग शो की खूब तारीफ कर रहे हैं।
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने पहले सीज़न में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई लोगों का दिल जीत लिया था। पहले शो में जहां माया का जुनूनी प्यार नज़र आ रहा था वहीं इस शो में माया की नफरत देखने को मिल रही है। शो का पहला एपिसोड सामने आते ही हर कोई फिर एक बार जेनिफर विंगेट की एक्टिंग का कायल हो गया है।
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने जेनिफर विंगेट की तारीफ करते हुए लिखा, ये सीन बहुत अमेज़िंग है, सच में बहुत ही ज्यादा हार्डवर्क और डेडिकेशन है। ये लिखने के साथ फैंस ने फर्स्ट एपिसोड के एक बेहतरीन सीन की कुछ झलक भी शेयर की है।