खून से लथपथ ज़मीन पर नंगे पांव चलती ‘हसीन दिलरुबा’ तापसी पन्नू
1 min readलड़की ने हाथों में लाल रंग की चूड़ियां और नाखूनों पर लाल रंग का नेल पेंट लगा रखा है। पोस्टर में आप देखेंगे कि लड़की के पैर के नीचे खून पड़ा हुआ है, साथ में खून से सना हुआ एक चाकू में दिख रहा है और पास में एक किताब है जिसपर वहशी लिखा है। कुल मिलाकर तापसी का चेहरा ना दिखने के बावजूद ये पोस्टर काफी दमदार है।
तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ अगले साल 28 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं, जिन्होंने ‘आर्टिकल 15’ बनाई थी। अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू साल 2020 में भी छाने के लिए तैयार हैं। अगले साल तापसी तीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली दोराई राज की बायोपिक Shabaash Mithu और हसीन दिलरुबा।