BS6 TVS स्टार सिटी+हुई भारत में लॉन्च
1 min readTVS भारतीय बाज़ार के हिसाब से BS4 वाहनों को BS6 वाहनों में बदलने का काम तेज़ी से कर रही है और इसी के चलते कंपनी ने स्टार सिटी+ का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है. कीमत 62,034 रुपए रखी गई है और इसके डुअल-टोन वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 62,534 रुपए है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो नई स्टार सिटी+ BS6 की कीमत में 7,600 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. स्टार सिटी+ के नए BS6 मॉडल को एलईडी हैडलैंप्स और दोबारा डिज़ाइन की गई फेयरिंग देने के साथ नई डिज़ाइन का रियर व्यू मिरर भी दिया गया है.
TVS ने नई स्टार सिटी+ में कई सारे नए फीचर्स भी दिए हैं जिनमें नया पार्ट-डिजिटल पार्ट-ऐनेलॉग कंसोल, डुअल-टोन सीट, यूएसबी मोबाइल चार्जर और पिछले हिस्से में 5-स्टेप अडजस्टेबल शॉक अबज़ॉर्वर्स शामिल हैं. TVS का कहना है कि इस बाइक को चलने में और भी आसान बनाया गया है और इसका मेंटेनेन्स भी ज़्यादा आसानी से किया जा सकता है. नई स्टार सिटी+ का कुल भार 116kg है