खुसखबरी : पेट्रोल-डीज़ल हुए 3 रुपये प्रति लीटर तक सस्ते ,इस वजह से कीमतें और घटने की उम्मीद
1 min readअंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चा तेल सस्ता होने से नए साल में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती महंगाई से बड़ी राहत मिली हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 जनवरी के बाद से अब तक पेट्रोल-डीज़ल 3 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका हैं. कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर में बिजनेस गतिविधियां कम हो गई हैं. इसीलिए कच्चे तेल की डिमांड में बड़ी गिरावट आई है. जिसका असर कीमतों पर पड़ा है. आने वाले दिनों में कच्चे तेल के और सस्ता होने की उम्मीद हैं. लिहाजा घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर घट सकती हैं.
loading...