December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह के पुत्र नीरज सिंह ने समर्पण व्रधाश्रम में मनाया जन्मदिन।

1 min read

सर्वोदय टाइम्स 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर सबका साथ,सबका विकास व सबका विश्वास की विचारधारा के मूल्यों को बीजेपी के छोटे बड़े कार्यकर्ता व नेता अच्छी तरह समझते हैं, जिसका उदाहरण लखनऊ के टेड़ीपुलिया स्थित समर्पण व्रधाश्रम में देखने को मिला जहां पर लखनऊ के सबसे लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने अनाथ वर्धजनो के साथ अपना जन्मदिन मनाया व सभी से आर्शीवाद प्राप्त किया । वीओ- समाजसेवी जे.पी.सिंह ने आज के जन्मदिन कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी सँभाली व व्रधाश्रम में वर्धजनो के लिए वितरित कम्बल वितरण, फल वितरण,व्रक्षारोपण व भोज व्यवस्था कार्यक्रम कड़ियों में बढ़चढ़ कर अपनी जिम्मेदारी निभाई ।इसी के साथ समर्पण आश्रम की तरफ से 86 लाख लागत खर्च पर शिल्टर हाउस निर्माण प्रस्ताव मांग पर नीरज सिंह ने सकारात्मक निर्णय की बात कही इस अवसर पर सदस्य समर्पण वृद्धाश्रम प्रबंधन समिति जे.पी. सिंह, मेजर वी.के.खरे, न्यासी,शांति कुंज,हरिद्वार तथा प्रबंधक न्यासी, समर्पण वृद्धाश्रम, सहित तमाम वर्धजन व भारतीय जनता पार्टी के नेतागण मौजूद रहे । बाइट – नीरज सिंह, राजनाथसिंह के कनिष्ठ पुत्र । बाइट – जे.पी.सिंह ,सदस्य समर्पण वृद्धाश्रम प्रबंधन समिति, आदिलनगर लखनऊ ।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.