July 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडो ने कच्छ खाड़ी में प्रवेश कर लिया है, खुफिया एजेंसी आईबी ने जो चेतावनी जारी है उसके मुताबिक

1 min read

( I.B ) सूत्रों के हवाले से ( A.N.I ) ने बताया कि खुफिया एजेंसी की यह रिपोर्ट कि पाकिस्तान के प्रशिक्षित ( S.S.G ) कमांडों या फिर आतंकी गल्फ खाड़ी या सरक्रीक इलाके से छोटे नावों के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं, ( B.S.F ) और भारतीय तटरक्षक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही, निगरानी रखने के लिए इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। भारत से तनातनी के बीच पाकिस्तान ने गुरुवार को अपने मध्यम दूरी के सतह से सतह में मार करनेवाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का भी परीक्षण किया है। इसका रेंज 290 किलोमीटर है। जम्मू कश्मीर से Article 370 हटाए जाने के बाद भारत क तनातनी के बीच खुफिया एजेंसी ( I.B ) ने जो चेतावनी जारी है, उसके मुताबिक पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडो ने कच्छ खाड़ी में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान के ये कमांडो अंडरवाटर कॉम्बैट यानि पानी के अंदर युद्ध में प्रशिक्षित है और गुजरात से सटी कच्छ खाड़ी में प्रवेश कर चुके हैं। समाचार एजेंसी ( A.N.I ) के मुताबिक, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़िने या फिर गुजरात में आतंकी हमले को लेकर कच्छ इलाके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की पाक कमांडो की कोशिश की ( I.B ) की रिपोर्ट के बाद कांडला बंदरगाह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.