April 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा है कि, कश्मीर में गिरफ्तारियों को लेकर परेशान हूं

1 min read

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले Article 370 के ज्यादातर प्रावधानों को भारत सरकार द्वारा खत्म करने के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा कश्मीर में भारत सरकार द्वारा 2,000 लोगों की गिरफ्तारियां किये जाने की खबरों से बहुत परेशान हूं। अमेरिकी संसद में मानवाधिकार के मुद्दों को जोर-शोर से उठाने वाली जयपाल ने कहा लोकतंत्र में पारदर्शिता उचित प्रक्रिया एकत्र होने एवं वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जरूरी होती है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर (New York Times) की एक खबर भी साझा की।अमेरिकी सांसद एडम स्कीफ ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सूचना तक पहुंच जैसे मूलभूत मानवाधिकारों का अवश्य संरक्षण किया जाना चाहिए। पीटर किंग ने कहा, कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान विवाद पर चर्चा करने के लिए भारतीय महावाणिज्यदूत से मिला। उनसे कहा कि मैं भारत की कार्रवाई समझता हूं और पाक एवं कश्मीर में इस्लामी तत्वों को लेकर चिंतित हूं। लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए और दोनों देशों के परमाणु शक्तियां होने के मद्देनजर कूटनीतिक समाधान का अनुरोध करता हूं। वहीं, कांग्रेस सदस्य डॉन बेयर ने कहा, (Kashmir) में खासतौर पर संचार पर पूर्ण पाबंदियों के जारी रहने को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। शनिवार को कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटा दी गईं।

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.