परसपुर में RSS कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को फूल मालाओं से किया सम्मानित
1 min readगोण्डा परसपुर क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान महीना भर से लगातार सेवा सुरक्षा सहायता में जुटे पुलिस फोर्स, चिकित्सक टीम व सफाई कर्मी दिन रात अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं आपको बतादे की गुरुवार को RSS संघ के कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार सिंह यादव, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ दीपक, सफाई नायक सचिन कुमार समेत प्रशासनिक कर्मियों को फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही यह भी बतादे की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड परसपुर के तत्वावधान में आयोजित आपदा राहत शिविर के माध्यम से भूख पीड़ितों को घर घर राहत सामग्री पहुँचाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कोरोना कहर व लॉक डाउन के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। इस अवसर पर कुँवर विजय बहादुर सिंह, बच्चा साहब, वासुदेव सिंह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, विपिन सिंह पिंकू प्रधान संघ अध्यक्ष, रणजीत सिंह प्रमुख प्रतिनिधि, विजय चौरसिया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तथा RSS के कार्यकर्ता अनुपम उपाध्याय, ओमप्रकाश पाण्डेय, अविनाश, राजकिशोर गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, राजू गुप्ता, योगेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, पत्रकार इन्द्र प्रकाश शुक्ला, कमल किशोर सिंह, सुरेश गुप्ता, राजकुमार सोनी, राजकुमार मिश्रा, राजन कुशवाहा समेत अन्य शामिल रहे हैं।