April 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के बीमार होने की खबर को बताया गलत

1 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन बीमार हैं। ट्रंप ने इसके लिए एक बार फिर सीएनएन की आलोचना की है। बता दें कि सीएनएन के साथ ट्रंप का रिश्ते बेहद तीखा रहा है ट्रंप ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि रिपोर्ट गलत है। मैं सुनने में आया है कि उन्होंने पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। हालांकि ट्रंप ने यह कहने से भी इनकार कर दिया कि उन्हें इस बात की साफ जानकारी नहीं है कि किम ठीक हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं।ट्रम्प ने कोरोना वायरस महामारी पर एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि मुझे लगता है कि यह सीएनएन द्वारा की गई एक फेक रिपोर्ट थी। वहीं, सीएनएन ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि वाशिंगटन सर्जरी के बाद किम की खुफिया निगरानी कर रहा था।

उत्तर कोरिया के एक ऑनलाइन मीडिया आउटलेट के मुताबिक किम इस महीने की शुरुआत में एक कार्डियोवास्कुलर प्रक्रिया से गुजरा था और उत्तर फ्योंगान प्रांत के एक विला में ठीक हो रहा है। इसमें कहा गया है कि किम भारी धूम्रपान, मोटापे और थकान के कारण तत्काल उपचार की आवश्यकता थी वहीं, दक्षिण कोरिया जो अभी भी तकनीकी रूप से उत्तर के साथ युद्ध में है, उसने कहा है कि वह किम पर रिपोर्टों की पुष्टि नहीं कर सका और अपने पड़ोसी देश में फसने फिलहाल कोई असामान्य बात नहीं देखी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.