May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना कहर देश में 1 हजार पार हुआ मौत का आंकड़ा 24 घंटों में 73 मौत

1 min read

देश में कोरोना वायरस महामारी का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में आया था. इसके बाद से देश में अबतक इस जानलेवा संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 31 हजार 332 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 7 हजार 696 लोग ठीक भी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की जान गई है. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 400, मध्य प्रदेश में 120, गुजरात में 181, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 25, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 20, उत्तर प्रदेश में 34, पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 22, राजस्थान में 51, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.

देश में अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 23.3 प्रतिशत है. लॉकडाउन से पहले मरीजों की संख्या दोगुना होने में तीन दिन का समय लग रहा था, लेकिन अब यह दर बढ़कर दस दिन हो गयी है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.